तेजस्वी ने अपने निजी सलाहकार संजय यादव को भेजा राज्यसभा तो भड़की जेडीयू,बोलीं-वरिष्ठ नेताओं का किया हकमारी
आरजेडी से मनोज झा और संजय यादव को राज्यसभा भेजा जाएगा. ये दोनों नेता आज गुरुवार (15 फरवरी) को नामांकन दाखिल करेंगे. आज नामांकन का आखिरी दिन है. इस बीच तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के निजी सलाहकार रह चुके संजय यादव को राज्यसभा भेजे जाने पर नीतीश कुमार की पार्टी भड़क गई है. गुरुवार को बयान जारी करते हुए पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सवाल उठाए हैं.नीरज कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी करते हुए लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने आरजेडी के चार वरिष्ठ नेताओं का नाम लेते हुए सवाल खड़े किए कि राज्यसभा भेजने के लिए इन्हें क्यों नहीं मौका दिया गया. अपने बयान में नीरज कुमार ने श्याम रजक, उदय नारायण चौधरी, अब्दुल बारी सिद्दीकी और शिवानंद तिवारी जैसे नेताओं का नाम लिया है.नीरज कुमार ने कहा, “आरजेडी का आंतरिक मामला है, फिर भी लालू प्रसाद यादव ने राजनीति में चलाया साला राज, बेटा को मौका मिला तो चलाया निजी सहायक राज. बिहार के कार्यकर्ता पर भरोसा नहीं तो हरियाणा की राजनीतिक नस्ल पर भरोसा किया. श्याम रजक, उदय नारायण चौधरी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवानंद तिवारी जैसे नेता मुंह देखते रह गए. अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़ा और अति पिछड़ों की बात करने वाले ने आज हरियाणा की राजनीतिक नस्ल पर भरोसा किया. निजी सहायक पर भरोसा किया. राजनीतिक कार्यकर्ता की हकमारी करना इनका डीएनए रहा है.”बता दें कि संजय यादव तेजस्वी यादव के निजी सलाहकार रह चुके हैं. हरियाणा के रहने वाले हैं. काफी लंबे समय से वह आरजेडी के लिए काम कर रहे हैं. जमीन के बदले नौकरी के घोटाले में भी वो जांच के दायरे में रह चुके हैं. पहली बार आरजेडी से वह राज्यसभा जाने वाले हैं. इसको लेकर जेडीयू ने हमला बोला है।