कब शुरू होगी नीट यूजी काउंसलिंग?ये हैं देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज
देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रे नका रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. नीट यूजी परीक्षा 7 मई को आयोजित हुई थी और इसके लिए आंसर-की भी जारी हो चुके हैं. ऐसे में रिजल्ट की घोषणा कभी भी हो सकती है. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे.NEET UG परीक्षा की आंसर-की 5 जून 2023 को जारी हुई थी. आंसर-की पर 6 जून तक ऑब्जेक्शन लिए गए थे. ऑब्जेक्शन सॉल्व करने के बाद अब रिजल्ट जारी किया जाएगा. लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर रखें.NTA की तरफ से नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से लेकर रिजल्ट जारी करने तक का कार्य किया जाता है. वहीं, NEET UG में स्कोर के माध्यम से रैंक तैयार होता है. इस रैंक के अनुसार ही सीटें आवंटित होती हैं. नीट यूजी के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया मेडिकल काउंसिल कमेटी द्वारा पूरी कराई जाती है. मेडिकल काउंसिल की ओर से नोटिफिकेशन जारी करके जानकारी दी जाएगी. हालांकि, काउंसलिंग की कोई डेट अभी घोषित नहीं हुई है.