डीएलएड में नामांकन के लिए कब जारी होगी दूसरी लिस्ट? आ गई तारीख,

 डीएलएड में नामांकन के लिए कब जारी होगी दूसरी लिस्ट? आ गई तारीख,
Sharing Is Caring:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के आधार पर नामांकन के लिए दूसरी लिस्ट दो अगस्त 2024 को जारी करेगी. लिस्ट जारी होने के बाद तीन अगस्त से सात अगस्त नामांकन होगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना है. नामांकन के बाद स्लाइड अप की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की तीन से सात अगस्त तक है.दूसरे चरण में जिन आवेदकों के नामांकन के लिए संस्थान का आवंटन हुआ है उन्हें सलाह दी गई है कि वे सात अगस्त तक अपना नामांकन अवश्य करवा लें. जो आवेदक अपने आवंटित संस्थान में उक्त अवधि तक नामांकन नहीं कराते हैं तो उनका अभ्यर्थित्व अगले चरण के लिए समाप्त कर दिया जाएगा.द्वितीय चयन सूची जारी होने की तिथि – 02.08.2024आवेदकों को द्वितीय सूचना पत्र (Second Intimation letter) निर्गत करने की तिथि – 02.08.2024नामांकन की अवधि – 02.08.2024आवेदकों द्वारा नामांकन के पश्चात् स्लाइड अप की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की अवधि – 07.08.2024 तकप्रशिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर Login कर अंतिम रूप से सीट अद्यतन (Updation) किया जाना – 08.08.2024 तकजिस विद्यार्थी का चयन प्रथम एवं द्वितीय चयन सूची में कहीं भी नहीं हुआ है, उसके लिए नया विकल्प भरने अथवा पूर्व के विकल्प में परिवर्तन करने की अवधि (सीट रिक्त रहने की स्थिति में) – 10.08.2024बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रथम चरण (सत्र 2024-2026 के लिए) में आवंटित संस्थान में नामांकन के लिए 18 जुलाई से 23 जुलाई तक का समय निर्धारित किया था. इसमें अभ्यर्थी हित में 27 जुलाई तक अंतिम तिथि दी गई थी. हालांकि आवंटित प्रशिक्षण संस्थानों में आवेदकों ने नामांकन नहीं कराया जिसके कारण सीट खाली रह गई. इस कारण मेरिट कम चॉइस के आधार पर सरकारी संस्थानों में नामांकन के लिए द्वितीय चयन सूची तैयार की गई है. ऑनलाइन आवदेन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.deledbihar.com है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post