भारत कहां पहुंच सकता था लेकिन परिवारवादी पार्टी ने कुछ नहीं किया: पीएम मोदी

 भारत कहां पहुंच सकता था लेकिन परिवारवादी पार्टी ने कुछ नहीं किया: पीएम मोदी
Sharing Is Caring:

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बेंगलुरु में हो रहे विपक्षी दलों के महाजुटान पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने इस बैठक को भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन करार दिया. उन्होंने पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन के उद्घाटन समारोह में कहा कि ये लोग असीमित भ्रष्टाचार करते हैं. ये लोग आजकल बेंगलुरु में जुटे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों में हमारा भारत कहीं से कहीं पहुंच सकता था. हम भारतीयों के सामर्थ्य में कभी कोई कमी नहीं रही है, लेकिन सामान्य भारतीय के इस सामर्थ्य के साथ भ्रष्टाचारी और परिवारवादी पार्टियों ने अन्याय किया. इस मौके पर मुझे अवधी भाषा में लिखी एक कविता की पंक्ति याद आ रही है कि गाइत कुछ है, हाल कुछ हैopposition meeting 1, लेबिल कुछ है, माल कुछ है. 24 के लिए 26 होने वाले राजनीतिक दलों पर ये बिल्कुल सटीक बैठता है. वही दूसरी तरफ बता दें कि विपक्षी एकता की दूसरी बैठक आज बेंगलुरु में हो रही है। 30 दिनों के अंदर हो रही दूसरी बैठक में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी, मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, शरद पवार लालू यादव, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, एमके स्टालिन, ममता बनर्जी समेत सभी बड़े और छोटे विपक्षी नेता बेंगलुरु पहुंच गए हैं। इस बीच नीतीश कुमार के करीबी रहे आरसीपी सिंह ने विपक्षी एकता की बैठक पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि सभी हो चुके डिमॉरलाज्ड ननेताओं का जुटा हो रहा है और नीतीश कुमार लिट्टी चोखा छोड़कर इडली डोसा खाने गए हैं। opposition meet 17 07 2023 1280 720वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने वहां जुट रहे नेताओं की तुलना मेंढक से की है। कहा है कि इसका कोई रिजल्ट नहीं निकलेगा क्योंकि मेंढक को तौलना आसान नहीं है। इसके साथ जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर प्रशंसा की। दिन के अंदर दूसरी बाद विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार, नीतीश कुमार, लालू यादव, हेमंत सोरेन, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव समेत सभी मोदी विरोधी नेता पहुंचे हुए हैं। मांझी ने कहा 26 या 37 जितनी भी पार्टियां जुट जाएं पर कोई ठोस नतीजा नहीं निकलेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post