बंगला खाली करने के बाद कहां रहेंगे राहुल गांधी?कांग्रेस चीफ खड़गे ने दिया करारा जवाब
मानहानि मामले में दोषी और दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी अब सांसद नहीं रहे हैं. कोर्ट के फैसले के अगले दिन राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य करा दे दिया गया. अब जब राहुल सांसद नहीं रहे तो लोकसभा सचिवालय ने उनको सरकारी बंगला खाली करने के लिए नोटिस जारी कर दिया. नोटिस के बाद अब सवाल उठ रहा है कि आखिरी राहुल गांधी का नया ठिकाना क्या होगा?इस सवाल का जवाब राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दे दिया है. खरगे ने मंगलवार को मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वो राहुल गांधी को कमजोर करने की पूरी कोशिश करेगी. अगर राहुल गांधी बंगला खाली करते हैं तो वो अपने मां के साथ रह सकते हैं. या फिर हमारे पास आएंगे तो हम अपने घर में उनको जगह देंगे.खरगे ने राहुल गांधी के मामले में केंद्र सरकार के रवैये की निंदा करते हुए कहा कि यह कोई तरीका नहीं होता है. कभी तो ऐसा होता है कि हम कई महीने तक बिना बंगले के रहते हैं. मुझे खुद छह महीने बाद बंगाल अलॉट हुआ था. दूसरों को अपमानित करने के लिए ऐसा किया जा रहा है.