कौन नहीं चाहता बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा-चिराग पासवान
पटना में JDU की ओर से बिहार के लिए विशेष राज्य की दर्जे की मांग पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “ये मांग हम लोगों की रही है. कौन सा ऐसा दल है जो बिहार से आता है और वो विशेष राज्य के दर्जे की मांग नहीं करता हो? हम खुद इसके पक्षधर हैं. ये दबाव की राजनीति नहीं है।
Comments