विपक्षी गठबंधन INDIA का कौन संयोजक?मुंबई में होने वाली बैठक में फैसला होगा
2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए विपक्षी दल एकजुट हो चुके हैं. 26 विपक्षी दलों ने बीजेपी को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में कड़ी टक्कर देने के लिए INDIA नाम के गठबंधन का ऐलान भी कर दिया है. अब हर किसी की नजर इस पर टिकी है कि विपक्ष के नए गठबंधन का चेयरपर्सन कौन होगा? बेंगलुरु में हुई बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि सबसे बड़े विपक्षी दल के तौर पर इंडिया का चेयरपर्सन कांग्रेस का होना चाहिए. हालांकि अब सोनिया गांधी ने साफ कर दिया है कि वो इंडिया की चेयरपर्सन पद की इच्छुक नहीं हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर मणिपुर हिंसा पर खूब राजनीति हो रही है। विपक्ष द्वारा संसद के मानसून सत्र में खूब हंगामा कर रहे है। हालांकि बीजेपी लगातर कांग्रेस पार्टी और विपक्षी पार्टियों पर राजनितिक रोटियां सेंकने का आरोप भी लगा रहें हैं। दरअसल आपको मालूम हो कि विपक्षी गठबंधन INDIA के पहले संयोजक को लेकर कई नामों की चर्चा है. हालांकि विपक्ष के जो चेहरे सामने नजर आते हैं उनमें से कई पर रजामंदी बन पाना मुश्किल लगता है. मुंबई में होने वाली विपक्ष की तीसरी बैठक से पहले संयोजक के नाम पर नजर डालें तो सबसे पहला नाम बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार का आता है. नीतीश के साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी को बड़ा नाम माना जा रहा है. यही नहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार, वामपंथी नेता सीताराम येचुरी के नाम पर भी चर्चा हो रही है. अब देखना होगा कि मुंबई में होने वाली बैठक में किसके नाम पर मुहर लगती है.