कांग्रेस ने नीति आयोग की बैठक का क्यों किया बहिष्कार?जानिए पूरी कहानी पवन खेड़ा की जुबानी
नीति आयोग की कल हुई बैठक पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “जब पीएम मोदी पूरे चुनाव प्रचार में डबल इंजन सरकार की बात कर रहे थे, तो हमें लगा कि चुनाव के बाद वे यह बात बंद कर देंगे, लेकिन बजट में भी उन्होंने उन दो राज्यों के लिए अपना खजाना खोल दिया, जिन पर वे निर्भर हैं, चाहे वह नीतीश कुमार की पार्टी हो या एन चंद्रबाबू नायडू की पार्टी. राजस्थान और महाराष्ट्र को इसलिए दंडित किया गया, क्योंकि इन दो राज्यों में भाजपा को पर्याप्त सीटें नहीं मिलीं. हमें यकीन था कि ऐसी मानसिकता वाले प्रधानमंत्री न्याय नहीं कर सकते और इसी वजह से हमने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया. वे राज्य के चुने हुए मुख्यमंत्रियों के साथ न्याय नहीं कर सकते. यहां तक कि बैठक में गईं ममता बनर्जी को भी बोलने नहीं दिया गया, उनका माइक बंद कर दिया गया.”
Comments