किसी भी चुनाव के प्रचार में PM मोदी सिर्फ अपना नाम ही क्यों लेते हैंः राहुल गांधी का भाजपा पर तंज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज चुनाव प्रचार कर रहे हैं. राज्य के शिवमोगा में चुनावी रैली में राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी कभी भी कर्नाटक के गृह मंत्री का नाम नहीं लेते. इसके दो कारण हैं, एक कारण ये है कि मोदी सिर्फ नरेंद्र मोदी की बात करते हैं जैसे कर्नाटक में चुनाव हो रहा है तो बाकि लोग कर्नाटक की जनता की, विकास, भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं लेकिन मोदी जी कर्नाटक में आकर सिर्फ मोदी की बात कर रहे हैं.वही दूसरी तरफ बता दें कि कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया है। इस दौरान राज्य के पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार, रणदीप सुरजेवाला और सिद्धारमैया भी मौजूद थे.कांग्रेस के घोषणापत्र में कर्नाटक की जनता से कई तरह के वादे किए गए हैं। वहीं बीजेपी ने सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी किया था। जिसमें यूनिफॉर्म सिविल कोट से लेकर बीपीएल परिवार फ्री में गैस सिलेंडर देने का जिक्र किया गया था।वही दूसरी तरफ बता दें कि कल बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया है. बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में 7 ‘A’ को ध्यान में रखा है. इनमें Anna, Akshara, Aarogya, Abhivruddhi, Aadaya और Abhaya शामिल हैं. इसके साथ ही बीजेपी ने बीपीएल कार्ड धारकों को तीन फ्री कुकिंग गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. इसके अलावा हर वार्ड में एक अटल आहार केंद्र स्थापित करने और पोषण स्कीम के तहत हर बीपीएल कार्ड धारक परिवार को आधा लीटर नंदिनी दूध देने का वादा किया है.वही आपको बताते चले कि बीजेपी ने गरीब लोगों को राज्य में 10 लाख घर देने की भी घोषणा की है. वहीं सामाजिक न्याय निधि स्कीम के तहत एससी-एसटी महिलाओं को पांच साल के लिए 10 हजार रुपये की एफडी करने का वादा किया है.