हमें अपने परिवार की शहीदी पर क्यों शर्म आनी चाहिए?-प्रियंका गांधी

 हमें अपने परिवार की शहीदी पर क्यों शर्म आनी चाहिए?-प्रियंका गांधी
Sharing Is Caring:

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रही है. आज इस फैसले के विरोध में कांग्रेस ने दिल्ली के राजघाट में ‘संकल्प सत्याग्रह’ किया, जिसमें पार्टी के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, ‘कायर है इस देश का प्रधानमंत्री, लानत है उस पर, लगा दो केस मुझ पर.. लेकिन हकीकत ये है कि इस देश का प्रधानमंत्री कायर है। प्रियंका गांधी ने कहा, ‘अहंकारी, तानाशाह जब जवाब नहीं दे पाते तो पूरी सत्ता को लेकर जनता को दबाने की कोशिश करते हैं. आपने कभी सोचा है ये पूरी सरकार एक आदमी को बचाने की इतनी कोशिश क्यों कर रही है? इस अडानी में है क्या कि आप इसे देश की सारी संपत्ति दे रहे हैं? ये अडानी है कौन कि इनका नाम सुनते ही आप बौखला जाते हैं? 0bu263o rahul gandhi gujarat dwarkaइस देश की परंपरा है, हिंदू धर्म की परंपरा है कि अहंकारी राजा को जनता को जवाब देती है और उसे देश पहचानता है. मेरे परिवार ने मुझे सिखाया है कि ये देश दिल से बोलता है, सच्चाई को पहचानता है. आज वो दिन है जब से सारा कुछ बदलने लगेगा.वही आपकों बतातें चले कि संकल्प सत्याग्रह में भाषण देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आप हमें परिवारवाजी बोलते हैं तो भगवान राम कौन थे. भगवान राम को वनवास भेजा गया. भगवान राम ने अपनी धरती और अपने परिवार के लिए धर्म का पालन किया.IMG 20220718 WA0007 1 क्या भगवान राम परिवारवादी थे? क्या पांचों पांडव परिवारवादी थे? यह सभी अपने परिवार की रक्षा और संस्कारों के लिए लड़े.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post