समंदर से आएगा दुनिया पर नया संकट? जापान के एक कदम से टेंशन में क्यों आ गए कई देश

 समंदर से आएगा दुनिया पर नया संकट? जापान के एक कदम से टेंशन में क्यों आ गए कई देश
Sharing Is Caring:

जापान अपने पास समंदर में कुछ ऐसा कर रहा होगा जो खतरनाक साबित हो सकता है. साल 2011 में जब जापान में भूकंप आया और सुनामी की नौबत आई, तब फुकुशिमा के न्यूक्लियर प्लांट को भारी नुकसान पहुंचा था. यहांजो पानी इकट्ठा हुआ था, उसे जापान ने फिल्टर किया है और अब वापस समंदर में डालने की तैयारी में है. जापान इस प्रक्रिया को 24 अगस्त को शुरू करेगा।जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने जानकारी दी कि जापान 24 अगस्त से समदंर में 1 मिलियन मिट्रिक टन पानी को रिलीज़ करेगा210412211319 01 fukushima daiichi nuclear power plant file, ये किसी ओलंपिक में इस्तेमाल होने वाले 500 स्विमिंग पूल में भरे पानी के बराबर है. जापान के इस पानी को इंटरनेशनल एटोमिक एनर्जी एजेंसी द्वारा चेक किया गया है और तमाम सेफ्टी स्टैंडर्ड को जांचने के बाद इस पानी को रिलीज़ करने की इजाजत दी गई है.जापान के इस फैसले पर चीन समेत अन्य पड़ोसी देशों ने आपत्ति जताई है. यूएन की जिस एजेंसी ने इसकी जांत की है, japan nucleat plant 1688630883उसके मुताबिक जो पानी रिलीज़ किया जा रहा है उससे पर्यावरण या इंसान को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होगा, हालांकि क्योंकि पानी बड़ी मात्रा में है इस वजह से इसपर कुछ हदतक असर जरूर होगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post