बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह को मिलेगी जमानत?4 बजे फैसला सुनाएगी अदालत
महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण सिंह के लिए आज अहम दिन है. दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को बृजभूषण सिंह की जमानत पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है. दो दिन पहले ही उन्हें अदालत ने अंतरिम जमानत दी थी. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले मणिपुर की एक तस्वीर ने विपक्ष को आग बबूला कर दिया है. यहां दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सरेआम शोषण करने का मामला सामने आया है. शिव सेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि वह इस मामले पर आज संसद में चर्चा करेंगी. उन्होंने एफआईआर में देरी को लेकर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि ‘अब तो प्रधानमंत्री जी चुप्पी तोड़े. सबसे पहले हम मणिपुर का ही मुद्दा उठाएंगे.’ उन्होंने कहा कि जब चुनाव हुए तो प्रधानमंत्री मणिपुर गए, तो अब क्यों नहीं जाते. कितनी बेशर्मी से महिलाओं को घुमाया जा रहा है, RAPE किया जा रहा है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी, उन्होंने कहा कि मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है, मणिपुर की जो घटना सामने आई है किसी भी सभ्य समाज के लिए यह शर्मसार करने वाली घटना है. पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं, कौन हैं वो अपनी जगह पर हैं लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है और 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है. दरअसल आपको बताते चलें कि संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. 11 बजे सत्र की शुरुआत हुई. पिछले सत्र से लेकर अबतक के सत्र में जिन सिटिंग सांसदों की मृत्यु हो गई है, उन्हें श्रद्धांजिली दी गई. इसके बाद लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गया. राज्यसभा 12 बजे के लिए स्थगित की गई है. जून में राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे की मृत्यु हो गई थी. सांसदों ने उन्हें श्रद्धांजिली दी है।