सीएम गहलोत को आधी आबादी का मिलेगा साथ?राजस्थान फतह के लिए शुरू की फ्री मोबाइल योजना
राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं. ऐसे में सभी राजनितिक दल अपनी अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं। वही बीजेपी कांग्रेस पार्टी में चल रहे अंतर्कलह का फायदा उठाने के फिराक में है। हालांकि बता दें कि राजस्थान के सीएम गहलौत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बीच लगभग छह माह से विवाद चल रहा है। इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. राज्य सरकार महिलाओं को स्मार्टफोन खरीदने के लिए पैसे देने जा रही है. सीएम गहलोत ने कहा है कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए स्मार्टफोन जरूरी है. वह अपनी पसंद की मोबाइल खरीद सकें, इसके लिए उन्हें पैसे दिए जाएंगे.हालांकि, इससे पहले ये कहा जा रहा था कि फ्री मोबाइल देने के लिए टेंडर निकाला जाएगा. साथ ही ऐसी जानकारी सामने आई थी कि रक्षाबंधन पर पहले चरण में 40 लाख महिलाओं के बीच मोबाइल का वितरण होगा. लेकिन, अब गहलोत सरकार का कहना है कि महिलाओं के खाते में पैसे भेजे जाएंगे, ताकि वह अपने मन मुताबिक स्मार्टफोन की खरीदारी कर सकें.सीएम अशोक गहलोत ने ये ऐलान तब किया है, जब उनके ही पार्टी के नेता खासकर सचिन पायलट उन पर हमलावर हैं. राज्य सरकार प्रदेश की 1.33 करोड़ पात्र महिलाओं को फोन के लिए पैसे देने की तैयारी में है. प्रदेश में महिलाओं का एक बड़ा वोट बैंक है. गहलोत सरकार इस बार के चुनाव में इस वोट बैंक को हर हाल में अपने पक्ष में करना चाहती है.