कोई खबर आते ही बता देंगे,अमृतपाल की गिरफ्तारी पर बोले सीएम भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पंजाब सरकार के एक साल का रिकॉर्ड पेश किया. इस दौरान उन्होंने पंजाब के राजस्व में हुए भारी इजाफे पर भी बात की है।इसके साथ ही कई सरकारी आंकड़े जारी किए है.इसके बाद बता दें कि पंजाब और आम आदमी पार्टी के सीएम भगवंत मान ने सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए आने वाले सालों में विकास के जरिए पंजाब का चेहरा बदलने की बात की है.इसी के साथ सीएम भगवंत मान ने पुरानी सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि जो काम वह 15-15 सालों में नहीं कर पाए, उनकी सरकार ने एक साल में करके दिखाया है. पुरानी सरकारे तो सामने भी नहीं आई जबकि हमारा काम आप सबके सामने हैं.वही दूसरी ओर बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम भगवंत मान से खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर भी सवाल किया गया है. हालांकि सीएम मान ने जवाब दिया कि कोई भी अपडेट आने पर जानकारी दे दी जाएगी.बता दें, वही आपकों बतातें चले कि इधर अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार चल रहा है और पंजाब पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. वहीं दूसरी ओर अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब पुलिस ने अलर्ट जारी किया गया है. खास तौर पर पंजाब के अमृतसर स्थित श्री अकाल तख्त साहिब और भटिंडा के तलवंडी साबो में मौजूद श्री दमदमा साहिब, दोनों जगह सुरक्षा बढ़ा दी गई है.दरअसल 7 अप्रैल को दमदमा साहिब में अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक शुरू हो गई है. पहले आशंका जताई जा रही है कि इस बैठक में और 12 से 15 अप्रैल तक धार्मिक समागम के दौरान अमृतपाल सिंह सरेंडर कर सकता है. इसी के आधार पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई. वहीं दूसरी ओर दमदमा साहिब में हो रही बैठक में अमृतपाल सिंह के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन के बाद मीडिया की भूमिका पर चर्चा हुई. इसके अलावा कुछ पंजाबी पत्रकारों के अकाउंट और ट्विटर हैंडल विदहेल्ड करने पर नाराजगी जताई गई. हालांकि अमृतपाल सिंह के यहां आने को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं है. मीटिंग वाली जगह पुलिस सादे कपड़ों में तैनात है.हालांकि अभी भी अमृत पाल की खोजबीन पंजाब पुलिस के द्वारा जारी है।