एक बार फिर से बांग्लादेश की पीएम बनेंगी शेख हसीना?नेताओं ने किया बड़ा दावा

 एक बार फिर से बांग्लादेश की पीएम बनेंगी शेख हसीना?नेताओं ने किया बड़ा दावा
Sharing Is Caring:

बांग्लादेश बीते करीब साल भर से हिंसा की ‘आग’ में जल रहा है. तमाम दावों के बाद भी वहां की मौजूदा अंतरिम सरकार हालात पर काबू पाती नहीं दिख रही है. हालात ऐसे हो चले हैं कि जिन छात्र नेताओं ने देश की पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन चलाते हुए मोहम्मद यूनुस को सत्ता में लाए अब वो ही उनके खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं. इन सब के बीच देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर आवामी लीग के वरिष्ठ नेता डॉ. रब्बी आलम ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि शेख हसीना एक बार फिर देश की पीएम बनने वाली हैं. रब्बी आलम के इस बयान में बांग्लादेश में राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।

1000490627

रब्बी आलम ने कहा कि पिछले साल देश के युवाओं ने जो शेख हसीना सरकार के खिलाफ किया वो उनकी सबसे बड़ी गलती थी. हमें लगता है कि युवाओं से गलती हो गई है. उन्होंने बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर भी चिंता व्यक्त की है. रब्बी ने कहा कि बांग्लादेश पर हमला हो रहा है और इसे अंतरराष्ट्रीय बिरादरी द्वारा संबोधित किए जाने की जरूरत है. राजनीतिक विद्रोह तक तो ठीक है लेकिन बांग्लादेश में ऐसा नहीं हो रहा है. यह एक आतंकवादी विद्रोह है।रब्बी आलम ने भारत का भी आभार जताया है. उन्होंने दावा किया है कि उनके कई नेता भारत में शरण लिए हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस मदद के लिए हम भारत का शुक्रिया अदा करते हैं।आपको बता दें कि बीते दिनों बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की यूनुस सरकार पर की गई सख्त टिप्पणी बांग्लादेश को रास नहीं आई थी. और ढाका ने नई दिल्ली से कहा था कि वह शेख हसीना को भारत में रहते हुए ‘झूठी और मनगढ़ंत’ टिप्पणियां करने से रोके. अब इस पर भारत का बयान आया है. भारत ने कहा है कि शेख हसीना ने ये बयान खुद दिया है और भारत का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post