उन्हें उनकी जगह दिखाएंगे,भतीजे की बगावत के बाद शरद पवार की हुंकार
सतारा में शरद पवार ने भतीजे की बगावत पर कहा कि मेरी ताकत अभी बाकी है जो छोडकर गए उनकी सही जगह दिखाऊंगा. उन्होंने कहा, “धोखा देने वालों को बाजू में करके फिर महाराष्ट्र में घुमूंगा और नए लोगों के लेकर प्रगति पर लेकर जाने के लिए टीम बनाऊंगा.गुरु पूर्णिमा का जिक्र करते हुए शरद पवार ने कहा कि नई शुरुआत के लिए गुरु पूर्णिमा से अच्छा कोई मुहूर्त नहीं हो सकता. गुरु की आशीर्वाद से नई शुरुआत करूंगा. वही आपको बताते चलें कि पार्टी में टूट के बाद सतारा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एनसीपी के नेता शरद पवार ने कहा कि सभी को लोकतांत्रित अधिकार के लिए कोशिश करनी चाहिए. राज्य में धार्मिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देशभर में विपक्ष की सरकार खत्म करने पर तुली हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में जातिवाद की राजनीति नहीं चलेगी. वही दूसरी तरफ बता दें कि कल महाराष्ट्र में मची राजनीतिक हलचल के बीच एनएनएस प्रमुख राज ठाकरे आज 10 बजे अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद मीडिया को संबोधित कर सकते हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि अजित पवार ने अपनी ही पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बगावत कर दी है. चाचा शरद पवार से अलग होकर अजित पवार एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हो गए. एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि इन बागी 9 विधायकों को पार्टी से निकाल दिया गया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर संजय राउत ने कहा है कि बीजेपी पूरे देश में दबाव की राजनीति करना चाहती है. इससे लोग गुस्से में हैं. 2 दिन पहले प्रधानमंत्री ने एनसीपी पर आरोप लगाए और अब जिनके ऊपर दाग हैं, वो बीजेपी में हैं. ये देश की राजनीति और लोकतंत्र से खिलवाड़ हो रहा है. महाराष्ट्र की जनता हमारे साथ है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है. अजित पवार ने अपनी ही पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बगावत कर दिया है. चाचा शरद पवार से अलग होकर अजित पवार एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हो गए. अजित राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री बने, साथ ही उनके साथ 8 अन्य बागी विधायकों ने शिंदे सरकार में शामिल होते हुए मंत्री बन गए. पार्टी में बगावत के बाद एनसीपी ने इन 9 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की याचिका दाखिल कर दी है. एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि इन बागी 9 विधायकों को पार्टी से निकाल दिया गया है. दरअसल आपको बताते चलें कि महाराष्ट्र में पोस्टर के जरिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का महा चाणक्य बताया जा रहा है. पहले शिवसेना और अब एनसीपी के नेताओं को साथ में लाने के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने फडणवीस को लेकर नागपुर में पोस्टर लगाए गए हैं.