बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से हो रहा है शुरू,पांच दिनों तक चलेगा सत्र
![बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से हो रहा है शुरू,पांच दिनों तक चलेगा सत्र](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231106-WA0000.jpg)
बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। पांच दिनों के इस सत्र के पहले दिन चालू वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सात और आठ नवम्बर को राजकीय विधेयक पेश किये जायेंगे और अन्य राजकीय कार्य होंगे।
![बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से हो रहा है शुरू,पांच दिनों तक चलेगा सत्र 1 IMG 20231106 WA0001](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231106-WA0001.jpg)
नौ नवम्बर को अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद और मतदान होगा। सत्र के दौरान जातीय गणना की रिपोर्ट भी सदन पटल पर रखी जायेगी। सत्र के अंतिम दिन दस नवम्बर को गैर सरकारी संकल्प लिये जायेंगे। मुख्य विपक्षी दल भाजपा की ओर से राज्य में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी, जाति आधारित सर्वे के विरोध को देखते हुये इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है।
Comments