झारखंड विधानसभा का आज शीतकालीन सत्र रहेगा हंगामेदार,भाजपा विधायकों ने हेमंत सरकार को घेरने के लिए तैयार किया प्लान

 झारखंड विधानसभा का आज शीतकालीन सत्र रहेगा हंगामेदार,भाजपा विधायकों ने हेमंत सरकार को घेरने के लिए तैयार किया प्लान
Sharing Is Caring:

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को भी इसकी बैठक में भारी हंगामा होने के आसार हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को कहा कि पार्टी के नेतृत्व वाला विपक्ष प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तलब किये जाने और कांग्रेस सांसद के परिसर से 350 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त होने सहित विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की योजना बना रहा है। हालांकि, सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गठबंधन ने कहा कि वह सदन में विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है।

IMG 20231218 WA0003

विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हुआ। सदन की कार्यवाही शुक्रवार को थोड़े समय तक चली और फिर इसे 18 दिसंबर पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा, ‘‘हम सोमवार को दो मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेंगे, पहला मुख्यमंत्री द्वारा ईडी के समन को बार-बार नजरअंदाज करना और दूसरा कांग्रेस सांसद से जुड़े परिसर से बड़ी मात्रा में नकदी की जब्ती। हम सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह इन मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।’’

Comments
Sharing Is Caring:

Related post