1 जनवरी से शुरू होंगी सर्दी की छुट्टियां,दिल्ली के स्कूलों में केवल 6 दिन होगा विंटर वेकेशन

 1 जनवरी से शुरू होंगी सर्दी की छुट्टियां,दिल्ली के स्कूलों में केवल 6 दिन होगा विंटर वेकेशन
Sharing Is Caring:

दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में इस बार सर्दियों की छुट्टियों में कटौती कर दी गई है. इस बार केवल 6 दिन ही विंटर वेकेशन होगा. विंटर वेकेशन 1 जनवरी 2024 से शुरू होकर 6 जनवरी 2024 तक ही रहेगा. नवंबर महीने में प्रदूषण के चलते जो छुट्टियां की गई थी, उसे विंटर वेकेशन में जोड़ दिया गया है और सर्दियों की छुट्टियों को कम कर दिया गया है.प्रदूषण के चलते 9 नवंबर से 18 नवंबर 2023 तक दिल्ली में स्कूल बंद किए गए थे और इसको विंटर वेकेशन में एडजस्ट करने का आदेश दिया गया था. इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर दी गई है. आमतौर पर दिल्ली के स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां रहती थी, लेकिन इस बार प्रदूषण के कारण स्कूलों में 9 दिनों की छुट्टियां पहले ही कर दी गई थी, जिस कारण विंटर वेकेशन को कम कर दिया गया है।

IMG 20231207 WA0017

राष्ट्रीय राजधानी के प्राइमरी स्कूलों में आमतौर पर सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक और वहीं बड़ी कक्षाओं में 1 से 15 जनवरी तक होती हैं, लेकिन इस बार विंटर वेकेशन में कटौती की गई है. शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. निदेशालय ने दिल्ली के सभी स्कूलों के प्रमुखों को शिक्षण/गैर-शिक्षण कर्मचारियों के छात्रों और अभिभावकों के बीच इस जानकारी का प्रसार करने का निर्देश दिया गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post