SAI कैंप से महिला पहलवानों को रात में ले जाया जाता था बाहर,गीता फोगाट के फिजियोथैरेपिस्ट का सनसनीखेज खुलासा
जंतर-मंतर पर कुश्ती खिलाड़ियों का विरोध प्रदर्शन जारी है. खिलाड़ी बीजेपी नेता और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा रहे हैं. खिलाड़ियों का कहना है कि कुश्ती महासंघ में बृजभूषण शरण सिंह ने ऐसा माहौल बनाया हुआ है जिसमें महिला खिलाड़ियों को डराया धमकाया जाता है और अगर वो उनके हिसाब से नहीं चलती हैं तो उन्हें किसी भी छोट- मोटे बहाने से कैंप से बाहर निकाल देने की धमकी दी जाती है.वही बता दें कि कुश्ती कैंप्स में किस तरह का माहौल होता है इसमें रहे लोग अब बता रहे हैं.वही आपकों बतातें चले कि जंतर-मंतर पर धरने को समर्थन देने पहुंचे देश को कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल दिलाने वाली गीता फोगाट के पर्सनल फिजियोथैरेपिस्ट ने लखनऊ स्थित साई कैंप का हालिया बयान किया है।वही दूसरी तरफ बता दें कि परमजीत ने बताया कि गीता फोगाट ने 2014 में अपना पर्सनल फिजियोथैरेपिस्ट बनाकर उन्हें साई लखनऊ के साई कैंप में ले गई. इस दौरान उन्होंने साईं स्थित कैंप का माहौल दिखा है. वही आपको मालूम हो कि परमजीत मलिक बताते हैं कि आधी रात के बाद लड़कियां बाहर जाती हैं. फिर मैंने इसकी जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि जिन गाड़ियों में ये लड़कियां लें जाई जा रही हैं वो बीजेपी सांसद और फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की सिक्योरिटी में लगी गाड़ियां होती थीं.