जन सुराज के तरफ से पटना सिटी में छठ व्रतियों के बीच बांटा गया पूजन सामग्री

 जन सुराज के तरफ से पटना सिटी में छठ व्रतियों के बीच बांटा गया पूजन सामग्री
Sharing Is Caring:

पटना: छठ व्रत करीब आते ही व्रतियों की सेवा में समाजसेवी लोग आगे आने लगते हैं इसी कड़ी में आज राजधानी पटना में विभिन्न संगठनों की ओर से छठ व्रतियों के बीच पर्व सामग्री का वितरण किया गया।दरअसल में पटना सिटी में जन सुराज के नेता विकाश ज्योति और नेत्री अपर्णा यादव के तरफ से सैकड़ों से अधिक छठ व्रतियों के बीच पर्व सामग्री का वितरण किया गया है।

IMG 20241105 WA0052

छठ व्रतियों को सूप,नारियल,फल,साड़ी सहित कई समान देते हुए जन सुराज के नेत्री अपर्णा यादव ने वहां मौजूद छठ व्रतियों से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का वह पर्व है,जिसमें परिवार के सभी सदस्यों में उत्साह और उमंग के अलावा नियम,निष्ठा और पवित्रता की खुशबू समाई रहती है। वहीं छठ पूजा से व्रतियों में नई उर्जा पनपती है और कई रोगों का अंत हो जाता है।आगे उन्होंने लोगों से पूजा में सावधानी रखने की अपील करते हुए कहा कि एक दूसरे का मदद करते हुए छठ घाटों पर शांति बनाकर छठ पूजा को संपन्न करें।

Comments
Sharing Is Caring: