पहलवान थोड़ी देर में नई संसद की ओर करेंगे कूच,गाजीपुर में धरने पर बैठे किसान

 पहलवान थोड़ी देर में नई संसद की ओर करेंगे कूच,गाजीपुर में धरने पर बैठे किसान
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानाें ने ऐलान किया कि आज वो नई संसद के सामने महिला सम्मान पंचायत आयोजित करेंगे. जिसमें शामिल होने के लिए कई राज्यों से किसानों ने दिल्ली का रूख कर लिया है, जिन्हें कई जगहों पर रोका जा रहा है. इस बीच पहलवानों की ओर से ‘महिला सम्मान महापंचायत’ के आह्वान पर पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा हम आज नई संसद के लिए कूच करेंगे. Wrestler Protestवही दूसरी तरफ बता दें कि इधर पहलवानों के समर्थन में बड़े प्रदर्शन की तैयारी, में है नई संसद के बाहर महिला पंचायत की कोशिश संभव, पहुंचेंगे कई किसान जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में आज नई संसद भवन के बाहर खाप पंचायत आयोजन करने का फैसला किया है. tikait 425x240 1आज पहलवानों के समर्थन में बड़े प्रदर्शन की तैयारी, नई संसद के बाहर महिला पंचायत की कोशिश संभव, पहुंचेंगे। इस बीच जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में आज नई संसद भवन के बाहर खाप पंचायत आयोजन करने का फैसला किया है. इस आयोजन में राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता पहुंचेंगे. दरअसल, धरना दे रहे पहलवान बीजेपी सासंद और भीरतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post