12 साल बाद कुश्ती संघ को मिलेगा नया अध्यक्ष,क्या खत्म हो जाएगा बृजभूषण सिंह का वर्चस्व?
भारतीय कुश्ती फेडरेशन को 12 साल के बाद नया अध्यक्ष मिलने जा रहा है. यौन उत्पीड़न के आरोपों से जूझ रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कार्यकाल पूरा हो चुका है और अब नए अध्यक्ष के लिए चुनाव हो रहे हैं. कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं. बृजभूषण शरण सिंह भले ही चुनावी मैदान में नहीं है, लेकिन फेडरेशन पर अपनी पकड़ बनाए रखना चाहते हैं.कुश्ती फेडरेशन चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया. इसके अलावा उन्होंने अपने एक और करीबी जय प्रकाश का भी नामांकन दाखिल कराया है ताकि संजय सिंह का किसी कारण से कैंसिल होता है तो एक उम्मीदवार मैदान में रहे. हालांकि, पहले प्रेसिडेंट के लिए मध्य प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष मोहन यादव को चुनाव लड़ाने की चर्चा थी, लेकिन स्टेट्स यूनिट्स के वोटर्स का सपोर्ट उन्हें नहीं मिल पाया. ऐसे में आखिरी समय पर बृजभूषण सिंह ने संजय सिंह को मैदान में उतारा.