कल BJP नेताओं को पीटा,आज MLA को उठाकर फेंका,बिहार विधानसभा में बवाल
बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह की मौत के बाद बिहार विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा सामने आया है. पुलिस की लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी विधायकों ने बिहार विधानसभा और विधानपरिषद दोनों जगहों पर जोरदार हंगामा किया है. बीजेपी विधायक संजय कुमार को सदन से मार्शलों ने टांग कर बाहर कर दिया है. इसके साथ ही दोनों सदन को लंच तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बीजेपी अपने नेता विजय सिंह की मौत के बाद आज कालादिवस के तौर पर मना रही है. वही दूसरी तरफ बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के तमाम विधायक काली पट्टी काला गमछा पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे. कल के लाठीचार्ज के बाद आज भारतीय जनता पार्टी काला दिवस मना रही है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और पार्टी के जहानाबाद जिला महामंत्री विजय सिंह की मौत के विरोध में भाजपा शुक्रवार को काला दिवस मनाएगी। शनिवार को सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बीजेपी कार्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में इसकी घोषणा की है।प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकारी तंत्र ने विजय सिंह की हत्या की है। इसके विरोध में पूरे बिहार में पार्टी की ओर से शुक्रवार को काला दिवस मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। सम्राट चौधरी ने मृतक विजय सिंह के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की और कहा कि बीजेपी परिवार को गोद लेकर उनकी चिंता करेगी।सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज लोकतंत्र की हत्या है। सांसदों, विधायकों को भी नहीं छोड़ा गया। राज्यपाल से मिलने का समय मांगा गया है। उनसे प्रतिनिधि मंडल पूरे घटनाक्रम की जानकारी देगा। विधानसभा और विधान परिषद में सरकार से जवाब मांगेंगे कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर लाठियां क्यों बरसाईं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में जंगलराज रिटर्न हो गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, तारकिशोर प्रसाद, सांसद रामकृपाल यादव, संजय मयूख, अरविंद सिंह, अशोक भट्ट आदि मौजूद रहे।