रक्षाबंधन पर योगी सरकार बहनों पर मेहरबान,रोडवेज बस में दो दिन तक कर सकेंगी मुफ्त यात्रा

 रक्षाबंधन पर योगी सरकार बहनों पर मेहरबान,रोडवेज बस में दो दिन तक कर सकेंगी मुफ्त यात्रा
Sharing Is Caring:

30 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार है। त्योहार के चलते बसों में बहुत ज्यादा भीड़ होती है। इससे महिलाओं को अपने घर जाने में सबसे ज्यादा परेशानी होती है। इसको लेकर रोडवेज के अधिकारी क्या तैयारी कर रहे हैं। वही बता दें कि इधर महिलाओं के लिए इस बार यात्रा में किस प्रकार की छूट मिलेगी और सहूलियत रहेगी। किसी भी तरह की परेशानी होने पर वह कहां शिकायत कर सकेंगी। 14 08 2023 up roadways buses 1 23501204इन सभी बिंदुओं पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी से राहुल कुमार ने विस्तृत बात की। पेश हैं उसके कुछ अंश…। दरअसल आपको बताते चलें कि पिछले कई साल से रक्षा बंधन पर हर बार महिलाओं के लिए निश्शुल्क बस सेवा रहती है। cm yogi 1628866480इस बार भी 29 अगस्त की रात से 30 अगस्त तक महिलाओं के लिए निश्शुल्क सेवा रहेगी। इसकी तैयारी की जा रही हैं। शासनादेश प्राप्त होते ही एडवाइजरी जारी की जाएगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post