योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला,अब हरेक जिले में खुलेंगे संस्कृत स्कूल बच्चे करेंगे प्राचीन भाषाओं की पढ़ाई

 योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला,अब हरेक जिले में खुलेंगे संस्कृत स्कूल बच्चे करेंगे प्राचीन भाषाओं की पढ़ाई
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार अब प्रदेश के बच्चों को देश की प्राचीन भाषा संस्कृत सिखाने पर बल देने जा रही है। इस दिशा में सरकार का रूख गंभीर दिख रहा है। इसके लिए सरकार राज्य के हर जिले में आवासीय संस्कृत विद्यालय खोलने जा रही है। सरकार की कोशिश है कि बच्चों में संस्कृत शिक्षा के प्रति रुझान बढ़े। ये नये संस्कृत आवासीय स्कूल आधुनिक सुविधा से लैस होंगे। योगी सरकार इन स्कूलों को कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर खोलने का प्लान बना रही है। बता दें कि इन स्कूलों में संस्कृतमय माहौल होगा और ज्यादातर क्लास स्मार्ट होंगे।इन स्कूलों में संस्कृत तो पढ़ाई ही जाएगी, साथ ही आधुनिक विषयों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए इन विषयों को समावेश कर एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई होगी। जानकारी दे दें कि इन आवासीय संस्कृत विद्यालयों में न सिर्फ +2 तक की पढ़ाई होगी बल्कि उसके बाद की वोकेशनल एजुकेशन भी दी जाएगी।

IMG 20230911 WA0006

सरकार प्लान कर रही है कि पहले चरण में 35 और दूसरे चरण में 40 संस्कृत विद्यालयों की स्थापना की जाए।जानकारी दे दें कि इस योजना के तहत एक ही परिसर के अंदर संस्कृतमय वातावरण में संस्कृत की शिक्षा मुहैय्या कराई जाएगी। बता दें कि 2 महीने पहले शिक्षा विभाग की ओर से तैयार एक प्रोपजल शासन को भेजा गया था जिस पर विभिन्न एजेंसियों से सलाह लेने के बाद फाइनेंस डिपार्टमेंट ने भी मंजूरी दे दी है। अब बस इसे विभागीय औपचारिकता होनी है इसके बाद इसे कैबिनेट से सामने पेश किया जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post