साल में दो सिलेंडर मुफ्त देगी योगी सरकार!दिवाली से पहले कर यूपी में हो सकता है ऐलान

 साल में दो सिलेंडर मुफ्त देगी योगी सरकार!दिवाली से पहले कर यूपी में हो सकता है ऐलान
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दीपावली के त्योहार से पहले प्रदेश वासियों को तोहफा देने की तैयारी कर ली है. योगी सरकार (Yogi Adityanath) अब चुनाव से पहले साल में दो बार मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाने का वादा पूरे करने जा रही है. इस बार दिवाली (Diwali 2023) पर उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत दिए गए गैस सिलेंडर धारकों को सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. इसका पैसा सीधे उनके खातों में जाएगा. योगी सरकार डेढ़ साल बाद अपने मुफ्त सिलेंडर के वादे को पूरा करने जा रही है. इसके लिए राज्य के मुख्य सचिव ने योजना संबंधी दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों को जारी कर दिए हैं. मुख्य सचिव ने इस योजना से संबधित प्रस्ताव पर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. एक आकंड़े के मुताबिक उत्तर प्रदेश में करीब एक करोड़ 75 लाख उज्जवला योजना के तहत दिए गए गैस कनेक्शन हैं।

IMG 20231017 WA0039

इस बार दिवाली के मौके पर इन गैस कनेक्शन धारकों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए मुफ्त सिलेंडर का पैसा भेजा डाल दिया जाएगा. इसके लिए तैयारियां भी की जा रही हैं. इसके लिए बजट का भी इंतजाम किया गया है. खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा ये प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. जल्द ही इसे योगी कैबिनेट में रखा जा सकता है, जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अमल में लाया जाएगा और दिवाली पर उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों के खातों में पैसा पहुंचा दिया जाएगा. बता दें कि पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में ये एलान किया था कि उज्जवला योजना के लाभार्थियों का साल में दो बार मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा. ये गैस सिलेंडर दिवाली और होली के त्योहार पर दिया जाएगा, जिससे परिवारों की खुशी दोगुनी हो सके. बजट में भी इसके लिए 3300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post