हिरोशिमा में PM मोदी से मिले जेलेंस्की,रूस के साथ जंग के बीच हुई पहली मुलाकात,कई मुद्दों पर हुआ चर्चा
रूस के साथ जंग के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोडिमिर जेलेंस्की आज शनिवार सुबह जापान के हिरोशिमा पहुंच गए, जहां उन्होंने दुनिया के पॉपुलर नेता और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहे है. भारत, अमेरिका समेत दुनिया के ताकतवर नेता यहां जी7 शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे हुए हैं. हिरोशिमा पहुंचकर जेलेंस्की ने कहा कि ‘शांति बहुत करीब’ है. भारत यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल में यूक्रेन के समर्थन से दूर रहा है.यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि जापान, जी7 और सहयोगियों के साथ मीटिंग.. सुरक्षा और हमारी जीत के लिए सहयोग को बढ़ावा देगा. वही आपको बताते चलें कि जी7 शिखर सम्मेलन के इतर दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात हुई. इसके साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा भी हुआ है। दरअसल बता दें कि अब प्रधानमंत्री मोदी इंडो-पैसिफिक आइसलैंड्स को-ऑपरेशन के तीसरे शिखर सम्मेलन में 22 मई को हिस्सा लेंगे.जी7 शिखर सम्मेलन की शाम माना जा रहा है कि यूक्रेन के नाम होगा. जेलेंस्की की मौजूदगी में वैश्विक नेता खासतौर पर यूक्रेन संकट पर चर्चा करेंगे. इसके इतर प्रधानमंत्री मोदी क्वाड नेताओं के साथ भी मीटिंग करेंगे. यह मीटिंग पहले सिडनी में आयोजित होना था, लेकिन राष्ट्रपति जो बाइडेन के यात्रा रद्द करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मीटिंग रद्द कर दी थी. अब माना जा रहा है कि क्वाड नेता आज रात करीब 8 बजे मिलकर जरूरी मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस दरमियान रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा की उम्मीद है.