हमारी अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि हमारी अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है. अपराधियों के समर्थन में जो राजनीतिक दल खड़े हैं उन्हें प्रदेश की जनता देख रही है. अदालत जो निर्णय देगी उसकी पालना करेंगे. पुलिस तथ्य इकट्ठा कर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी।दरअसल बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अधिकारियों की तारीफ की थी. इसके साथ ही सीएम ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक बुलाई है. CM योगी ने UP STF के साथ साथ DGP, स्पेशल DG कानून व्यवस्था तथा पूरी टीम की सराहना की. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी CM को दी. इस पूरे मामले CM के सामने रिपोर्ट रखी गई.वही बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आ रही है.वही बता दें कि यूपी के एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यूपी एसटीएफ ने झांसी जिले में अतीक अहमद के बेटे असद और उसके शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर कर दिया है. दोनों मौके पर एनकाउंटर में ढेर हो गए हैं. ये दोनों ही उमेश पाल मर्डर केस में मुख्य आरोपी थे और दोनों के सिर पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था. इन दोनों के एनकाउंटर को अंजाम देने वालों की टीम का नेतृत्व डीएसपी नवेंदू और डीएसपी विमल कर रहे थे.वही बतातें चले कि एनकाउंटर वाले घटनास्थल से एसटीएफ ने विदेश में बने आधुनिक हथियार बरामद किए हैं.वही आपकों बतातें चले की पुलिस टीम ने कहा कि एनकाउंटर के दौरान दोनों असद अहमद और मोहम्मद गुलाम को सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन दोनों पुलिस पर फायरिंग करने लगे.ऐसे में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को गोलियों से भून दिया है.पुलिस के जवाबी कार्रवाई में दोनों ढेर हो गए. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है.बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद गैंग के दो शूटर पहले ही मारे जा चुके हैं, जबकि पांच अन्य फरार चल रहे थे. इनमें से अतीक का बेटा असद और उसका गुर्गा गुलाम भी था.